Vidmate kaise Download kare (विडमेट डाउनलोड कैसे करें)

दोस्तों, अगर  आप Internet  पर  Vidmate वीडियो Download  करने के लिए खोज  रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको Vidmate से  वीडियो डाउनलोड करने के बारे में अच्छे  बताएंगे और यह भी  बतायेगे  कि कैसे आप Original Vidmate कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। Video Download करने के लिए बहुत सी Application PlayStore पर हैं,  वीडमेट एक Mobile ऐप है जिसका Use आप Video , Hindi Songs , भोजपुरी Songs , और स्टेटस Video आसानी से Download  कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है कि Vidmate एप्लिकेशन क्या है और इसे कैसे Download कर सकते है ।

 

Vidmate अप्प  क्या होता है

Vidmate एक Multimedia  मोबाइल Application है, जो मोबाइल यूजर को अलग  – अलग Websites और Socail Media प्लेटफ़ॉर्म्स से Video , Songs और Status को बहुत आसनी से और फ्री में  डाउनलोड करने की सुविधा देता करता है। Vidmate Application बहुत ही Famous ऐप है क्योंकि इसमें यूजर को मनोरंजन से जुड़ी कई तरीके मिल जाते  हैं, जिससे वो फ्री में मजे ले सकते हैं।

 

Vidmate App  के अच्छे  फीचर्स

Vidmate के Features की बात की जाये तो  करें तो इसमें बहुत ही ज्यादा और  बहुत से कमाल के Features  Avalibe है जो यूजर के  काम को  बहुत ज्यादा  आसान कर देते हैं। Vidmate aap Download करने के बाद इस App के कुछ बहुत अच्छे Features है जो ज्यादातर लोगों के लिए बहुत काम में आता है।

1. Trending Video देखने के लिए :

Vidmate Mobile ऐप में, आपको सभी Trending और Viral Video पहले स्क्रीन पर देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने फ़ोन में बहुत आसानी  डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर वो Video होते हैं जो Trending  में होते  हैं, और जिसको आप बहुत  आसानी से देख सकते हैं।

2. Easy to Use (चलाने में आसान ) :

Vidmate ऐप  का सबसे अच्छा  Features यह है कि इसे चलना  बहुत आसान है। इस ऐप्प  का UI बहुत ही अच्छा’और आसान  है और इस ऐप में ज्यादा Ads नहीं आते ही और अप्प के जैसे। 

3. HD Video देखने में आसान  :

Vidmate ऐप की एक अच्छी बात  यह है कि यह HD Video हमे देखने को देता  है, जिसका मतलब है कि आप किसी भी वीडियो को HD Quality  में आसानी से  देख सकते हैं और उन्हें अपने हिसाब से  डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप किसी Video को Download करने जाते हैं, तो आपको HD Quality Option जैसे 720p, 1080p, 2180p Option show होते है जिसे आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

4. Songs Download :

Vidmate ऐप में आप किसी भी Video की MP3 Download कर सकते हैं। यहां पर सभी New Songs  मिलते हैं,जिसे  आप अपने फ़ोन  में भी आसानी से Download कर सकते हैं।

5. Movie को आसानी से Download करे :

Vidmate ऐप Movie Download करने के लिए बहुत ही famous ऐप है। इस ऐप में, यूजर को नई Movies देखने और डाउनलोड करने का option देता है। आप किसी भी Movie का नाम Search करके उसे बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं।

6. Other App :

अगर आपको कोई ऐप Google Play Store पर नहीं मिल रहा है, तो आप उसे Vidmate App से बहुत आसानी से  डाउनलोड कर सकते हैं। Vidmate से apps Download करने का भी option होता है।

 

दोस्तों, अगर आप Vidmate को Play Store  से Download करने जाएंगे तो ये App आपको Play Store पर नहीं दिखेगी । इसे Download करने का तरीका अलग है। Vidmate App Download करने के लिए नीचे बताए गए तरीके को Follow करें।

  • सबसे पहले अपने फोन में Chrome Browser को Open करें।
  • अब Google Search Bar  में Vidmate App Download लिखकर Search करें। या सीधे इस Download पर click करके website ओपन करे। 
  • अब website पर आपको Official Download का एक button  दिखाई देगा उस परClick  करें।
  • अब आपके Mobile में Vidmate App Download होना Start  हो जायेगा।
  • इस तरह से आप Original  Vidmate Download कर सकते हैं। अब इसका use करने के लिए इसे Mobile में Install करना होगा।
  • इसे Install करने के लिए नीचे दिए गए Step को follow करना है ।

 

Vidmate App  को Install  कैसे करें?

  1. Vidmate ऐप को Download करने के बाद, अपने Chrome Browser के Download Option  में जाना है । 
  2. Download Section में show हो रहे Vidmate App पर click  करें।
  3. अब आपको कुछ Warning Message  दिखेंगे,
  4. Install Unknown Source के Option पर Select करें।
  5. Install Unknown Source को Enable कर दे ।
  6. अब Vidmate Apk File पर क्लिक करें और Install  Button पर Click करें।
  7. उसके बाद आपके मोबाइल में Vidmate बहुत आसानी से डाउनलोड हो जायेगा 

इसे भी पढ़े –

इस बात का ध्यान दे

दोस्तों, अगर आप इस लेख को पढ़ रहे  हैं और Vidmate ऐप को Download करना चाहते  हैं, तो हम आपको बताना चाहते है , कि Vidmate Secure ऐप नहीं है।यह  Copyright Rule के खिलाफ है। इसलिए भारत सरकार ने इसे Playstore में हटा दिए है,, क्योंकि इस ऐप में कुछ खराब Virus हो सकते हैं, जो आपके फोन की Privacy जानकारी को चुरा सकते हैं और किसी company को आपका डाटा बेच सकते है 

 

FAQ

Vidmate क्या है?

विडमेट एक Online Video Streaming अप्प है, जिसके द्वारा आप वीडियो और ऑडियो को फ़ोन पर बहुत आसानी से  डाउनलोड कर सकते हैं।

Vidmate कौन से देश का  है?

Vidmate Chines ऐप का है। इसे चीनी Comapy अलीबाबा के द्वारा बनाया गया था ।

क्या Vidmate चीनीस ऐप है?

Yes , विडमेट एक चीनी ऐप है। इसे UC Developers ने बनाया है, जो कि अलीबाबा ग्रुप के के लोग इसमें  काम करते हैं, और अलीबाबा एकChina की  कंपनी है।

 

Leave a comment