Instagram Se Paise Kaise Kamaye (Instagram से 50k महीने का कमाए 2023 में )

दोस्तों  आज हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बार में बात करेंगे तो चलिए शुरू करे : Instagram एक बहुत ही Famous Social Media प्लेटफ़ॉर्म है, जिस पर रोज लाखो लोग Active  रहते हैं, और बहुत से यूजर  अपनेImage  और Video को Share करते हैं।ज्यादातर , यह सच बात  है कि यहां पर कई लोग अपना समय खराब  करते हैं।

क्या आप भी अपना समय Instagram  पर ख़राब करते हैं? तो मैं आपको  बताना चाहता हु , कि इंस्टाग्राम काuse  करके हम पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Instagram  पर एक Account  बनाना होगा और रोज रोज  रूप से किसी एक Category  पर काम करना होगा।

फिर आपका Account  धीरे-धीरे Followers आने लगेंगे ।  तो आप उन Followers के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए, मैं आपको इस लेख में Instagram  से पैसे कमाने के सबसे अच्छे  तरीकों के बारे में बात करुगा ।

Instagram एक Famous Social Media प्लेटफार्म है, जिसे Kevin Systrom ने 2010 में बनाया   था और फिर बाद में इसे $1 billion में Facebook को बेच दिया था। इसके बाद से Instagram के Owner Mark Zuckerberg है और वह ही इसका सारा देखभाल  करते हैं।

Instagram भी Facebook की तरह एक Famous Social Media ऐप्लिकेशन है, लेकिन इसमेंकुछ अलग  फीचर्स हैं, जिससे यह और  सोशल मीडिया ऐप  से अलग  है। Instagram अपने Users कोअच्छे  फ़ोटो और Reels कीदेखने  के लिए Suggest करता है

Instagram पर हर दिन 75 मिलियन से अधिकUsers  Active रहते हैं और इस  ऐप्प  डाउनलोड 1 billion से भी ज्यादा  है। यहां पर आपको हर समयअच्छे अच्छे Images एंड रीलस  मिलती रहती है, जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपने मन और समय को अच्छा बना सकते हैं।

 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं,जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप कहीं ऑनलाइन पैसे कमाने काTry  करेंगे, तो आपको Starting में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी,और  हमें उसके बारे में अच्छे से जानकारी नहीं होती है। लेकिन काम करते-करते हम उसके बारे में अच्छी जानकारी होती  हैं।

उसी तरह, Instagram पर भी Starting में मेहनत करनी होगी। जब आपके Followers थोड़े-बहुत हो जाएंगे, तो आपका Account  धीरे-धीरे Grow करने लगेगा। तो चलिए,उन  तरीकों के बारे में बात करते हैं, जिनसे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram Reels से पैसे कमाएं

Instagram पर Reels बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके Account अच्छे  Followers होने चाहिए। तभी  आप Instagram  Reels के द्वारा पैसे कमा सकते है ।

आपको अपने Instagram Account पर रोज – रोज Reels Upload करने होंगे, और अगर आपके Reels पर अच्छे Response आते  है, तो Instagram आपको Reels Bonus देगा, जो $50 से लेकर $5000 तक हो सकता है। और यह बहुत Amount होता है 

 

Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं

आप Affiliate Marketing  के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं, जिसमें किसी भी Company के Product को Promote करना होता है। जब कोई  उस Product को खरीदता है, तो आपको उसका Commission मिलता है।

इसके लिए आपको किसी भी ई-कॉमर्स Company का Affiliate Account होना चाहिए, जैसे कि Amazon ,flipkart ,Meesho , आदि। उनमें से किसी भी ई-कॉमर्स साइट का Affiliate Account बनाकर, उनके Product को इंस्टाग्राम पर Promote करके आप अच्छा  पैसे कमा सकते हैं।

 

Brand Promotion करके पैसे कमाएं

जब आप इंस्टाग्राम पर किसी एक Category पर  काम करते हैं और आपके पास बहुत ज्यादा Followers होते हैं, तो आपको कई Company से Brand Promotion  के लिए  ऑफर  आते हैं, और आप उनके Brand  को Promote करने के लिए उनसे अच्छा पैसा कमा सकते  हैं।

ऐसे लोग Social Mediaपर उसी Category के और भी अकाउंट्स के साथ Brand  Promote करते हैं, क्योंकि वहां से ज्यादा यूजर मिल जाते है ,और उन ज्यादा Product sell हो जाता  है और इससे उनको बहुत Profit होता है।

दूसरे के Account को Promote करके पैसे कमाएं

जब आपके अकाउंट में बहुत ज्यादा Followers  हो जाते हैं, तो पैसे कमाने के कई तरीके  आपके पास  हो जाते हैं। इनमें से एक तरीका यह भी है कि आप दूसरे के अकाउंट को Promote करके पैसे कमा सकते हैं।

आपने देखा होगा कि Instagram पर बड़े Creators दूसरे लोगों के Account को Follow करने के लिए कहते हैं, क्योंकि वे उनके Account को Promote करने के लिए अच्छे पैसे लेते हैं।

Product बेचकर पैसे कमाएं

अगर आपके पास कोई भी  Product है, तो आप उसे Instagram पर Promote करके पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले, आपको उस Product का एक अच्छा सा फोटो बनाना होगा। फिर, उस फोटो को Instagram पर अपलोड करके उसेक बार में आप को अच्छे से लिखना होगा और Upload कर देना होगा।

जब आपका Product किसी को अच्छा लगता है , तो वह उसे खरीद लेगा। लेकिन वह उस Product के बारे में और अच्छे  जानना चाहेगा, तो वह आपसे Contect कर सकता है । इसलिए Instagram पर आपको Active रहना पड़ेगा ।

Instagram Account को बेचकर पैसे कमाएं

आप Instagram अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ Rules होती हैं। कोई भी आपका अकाउंट खरीदने के लिए कोई भी  तभी खरीदेगा जब आपका अकाउंट किसी Specific Topic  पर होता है और उस पर अच्छे  Followers होते हैं। जिससे की वो भी खरीदने के बाद पैसे कमा सकते 

 

 

Brand Ambassador बनकर पैसे कमाएं

आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और Creators किसी Brand के Ambassador बनकर उनके Product को Promoteकरते हैं। जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा Followers हो जायेगे , तो आपको भी बहुत सारे Company से Brand Ambassador बनकर, उनके Product को Promote करने का ऑफर आ सकता है।

आपको यह जान लेना जरुरी है ,कि Brand Ambassador और Sponsorship में अंतर होता है। Sponsorship में आप किसी Product को एक या दो बार Promote करते हैं, लेकिन Brand Ambassador बनने के बाद, आपको उस Product को ज्यादा  समय तक Promote करना होता है, और उस समय में आप दूसरे का Product को Promote नहीं कर सकते हैं।

 Account Manager  बनकर पैसे कमाएं

Instagram के बारे में आपके पास अच्छी Knowledge है और आपके पास अच्छे से Account को handle करने का Skill है, तो आप Instagram Account मैनेजर बनकर पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर बहुत सारी ऐसी Brand हैं, जो अपने Instagram Account को handle करने के लिए Account मैनेजर रखती हैं, क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं होता है, कि सभी Account को handle कर सकें।

 

 Photos बेचकर पैसे कमाएं

मैंने बहुत से  फोटोग्राफर देखे हैं, जिनके अंदर  कला है और वे अच्छे  फोटोग्राफी कर सकते  हैं।जबकि , वे इन फोटोग्राफियों को बेचने का Idea नहीं होता  हैं।अगर आप फोटोग्राफर हैं और आपके पास अच्छे Photos हैं, तो आप इन्हें Instagram के माध्यम से लोगों को अच्छे दामों पर बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको एक फोटो Website बनानी होगी, जो कि Free में बना सकते हैं। यदि आपको Website बनाने का तरीका  नहीं  पता है, तो Youtube पर फोटो Website बनाने के लिए कई Video मिल जाएंगे। इसके अलावा, आपको Instagram पर अपने Business Account को बना लेना है, जिसमें आपको केवल अपने Photos को ही Post करने है ।

जब आपकी वेबसाइट Ready हो जाएगी, तो इसमें अपने Photos के साथ Watermark के साथ अपलोड करना होगा, इससे कोई भी आपके फोटो को चोरी नहीं कर पायेगा । जब आपके Instagram Account पर लोग आने लगेंगे और उन्हें आपके Photos पसंद आने लगेंगे, तो उनके बाद आपके Photos खरीदने  लगेंगे और आपको अच्छे कमाई भी होने लगेगी।

 

Course बेचकर पैसे कमाए

Instagram पर लोग सभी Age  के लोग  होते हैं। यहां बच्चे, बूढ़े, और जवान  सभी होते  हैं। अगर आपके पास पढ़ने  देने का योग्यता है, तो आप अपना Course तैयार कर सकते हैं और इसे Instagram के माध्यम से बेचकर महीने का  ₹20,000 से ₹40,000 कमा सकते हैं।

कोर्स बेचने के लिए आपको Website की जरुरत होगी। यदि आपके पास Professional वेबसाइट नहीं है, तो आप Course Selling Websiteपर अपना Course Upload करके खरीदने के लिए Url ले  सकते हैं। इस Url को Instagram Reels , Photos, और Story के माध्यम से Share करने से आपका कोर्स किसी को पसंद आ सकता है, जिससे आपकी  अच्छी  कमाई हो सकती है।

 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए Followers बढ़ाना है, तो सबसे पहले आपको जानना होगा कि Instagram अकाउंट पर Followers कैसे बढ़ाएं, क्योंकि तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

अपना एक Category चुनें

Instagram पर सबसे पहले आपको एक Category Select करनी होगी। फिर उस Category पर रोज रोज  फोटो और Reels Upload करना होगा। आपको अपने Category से Related सबसे अच्छे Content बनाने होंगे जिससे की लोग आपके Content को पसंद करें और आपके Account के Followers जल्दी से बढ़ सके ।

डेली Content शेयर करें

एक बार जब आप एक Category Select कर लें, तो आपको उसमें रोज रोज  नए Content पोस्ट करना होगा। इससे आपके Account के Followers जल्दी बढ़ सकते हैं और Instagram आपके Content को ज्यादा लोगों को दिखाएगा।

Hashtag का उपयोग करें

Instagram Account को जल्दी Grow करने के लिए hashtag का Use करें, क्योंकि जब हम hashtag का Photos और Videos में Use करते हैं, तो ज्यादा लोगों तक पहुंचने के Chances बढ़ जाते है। लेकिन हमें अपने Category से Related  hashtag का ही Use करना चाहिए जिससे की हमें अच्छे  followers जल्दी से मिल सके। 

इसे भी पढ़े –

FAQ

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं

Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए, आपको High Quality वाले Reels वीडियो बनाने होंगे। जब आपके Videos को ज्यादा लोग Like करते हैं, तो कई Company आपको स्पॉन्सरशिप ऑफर करती  हैं, आप उन Company के स्पॉन्सरशिप करके Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram पर 1000Followers  के  कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम आपको 1000 फॉलोअर्स होने पर  पैसा नहीं देता है, लेकिन जब आपके पास 1000 फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो आप किसी कंपनी के Brand Promotion करके 2000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक कमा सकते हैं।

 

Leave a comment