Whatsapp ka Delete Message ko kaise Padhe (Whatsapp डिलीट मैसेज को कैसे देखे )

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में बात करेंगे की Whatsapp ka Delete Message ko kaise Padhe ,हम कैसे हम वो Delete  Message वापस  सकते हैं,और पढ़ सकते है  जो हमारे WhatsApp chat से delete कर दिया गया  हैं।

बहुत बार ऐसा होता  है कि हमारे दोस्त या किसी और ने  हमें WhatsApp पर मैसेज भेजकर उसे Delete कर दिया होता है, जिससे कि वो मसाज हमारे मोबाइल से भी Delete हो जाता है।

इस समय में, हमें यह पता नहीं हो पाता कि उसने हमें क्या Message भेजा था, और हमें  वो Message पढ़ने का मन करती  हैं।

लेकिन हमें यह पता होने चाहिए कि WhatsApp पर ऐसा कोई  फीचर नहीं है जिसके माध्यम से हम Delete Message फिर से देख सकते हैं, लेकिन ऐसे कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से हम अपने सभी Delete हो गए Message को फिर से पढ़ सकते हैं।

अगर आप भी अपने Delete हो गए Message को वापस लाना करने का तरीका खोज रहे  हैं, तो कृपया इस लेख को अच्छे  से पढ़ें। आशा है कि इस पोस्ट के Last तक आपको अपनी Delete Message को देख सकते है,

 

इस लेख में हम WhatsApp पर हुए Message को Delete करने और फिर से देखने  के लिए आपको 2 तरीके बातएंगे –

 हम आपको इन दो तरीकों के बारे में बतायेगे , जिनमें से आपको जो अच्छा लगे उससे कर सकते हैं।

  • पहला तरीके जो बतायेगे उसमे आपको Playstore से एक Application डाउनलोड करनी पड़ेगी फिर आप उस Application की हेल्प से डिलीट Message को वापस ला सकते है 
  • दूसरे तरीके में आपको बतायेगे को आप बिना किसी ऐप के Delete Message को आसानी से देख सकते है और पढ़ भी सकते है 

 

WhatsApp के Delete Message  को वापस लाये Application की Help से

WhatsApp के Delete Message को वापस लेन  के लिए NOTISAVE नाम का Application का use करेंगे, जिसे आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस Application को Google Play Store से 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और इसे 3.8 Star की Rating भी है, इससे आप यह समझ सकते हैं कि यह बहुत अच्छी ऐप्लिकेशन है।

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store Open करना है और NOTISAVE Application  Download और Install करना होगा। आप नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हैं।

 

Notisave App Download करने के बाद, आप नीचे दिए गए स्टेप्स का Follow करके अपने WhatsApp के Deleted Messages को बहुत ही  आसानी से देख सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले, NOTISAVE App को अपने Phone में Open करे ।

 

स्टेप 2 – अब आपको Save Notification और Keep your Noti-bar Clean दो Slider दिखेंगे होंगे, जिनके नीचे में Next Option पर क्लिक करें।

 

Download 

स्टेप 3 – अब आपसे Notification Access की Permission Show होगी , जिसे आपको Allow करना होगा। इसके बाद, आपसे Media Files के के लिए भी Permission Show होगी , जिसे आपको Allow कर देना होगा।

स्टेप 4 – अब आपको उन  सभी Application को Select कर लेना है जिसके Notification  को आप Save करना चाहते हैं। Example के लिए, अगर आप WhatsApp के Notification  को Save करना चाहते हैं, तो आपको WhatsApp को Select करना होगा।

स्टेप 5 – अब, आपके WhatsApp के सभी Message इस Application में Save हो जायेगा , जिन्हें आप बहुत आसानी से देख सकते हैं।

इस Application में, आप अपने मोबाइल के सभी Install किए गए Application के Notifications Save कर सकते हैं, और आपको बस उस Application को Select करना होगा जिसके Notification को आप देखना चाहते हैं।

 

WhatsApp के Deleted Messages को बिना किसी Application के कैसे देखें

अगर आप बिना किसी Application की सहायता के अपने WhatsApp के Deleted Messages को वापस लाना चाहते हैं, या अगर आपके मोबाइल में कोई ऐसी Problem है जिसके कारण आप कोई Application install नहीं कर सकते हैं, तो आप इस तरीके से Delete Message को वापस ला सकते  हैं।

इस तरीके में, सबसे पहले अपने WhatsApp का Backup करना होगा, और उसके बाद आपको अपने WhatsApp को Uninstall करना होगा, फिर Install करना होगा, और लॉस्ट में Backup Restore करने पर आपके WhatsApp के सारे  Deleted Messages आपको देखने लगेंगे ।

तो चलिए आपको बताते  हैं WhatsApp के  Deleted Messages को कैसे देखें –

WhatsApp का Backup कैसे लें

अगर आपको  पता नहीं है कि WhatsApp पर Backup कैसे लेते हैं, तो आप नीचे दिए गए Step को Follow करके आसानी से अपने WhatsApp का Backup बना सकते हैं।

Step 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में WhatsApp कोOpen करे  और दायी Side  ऊपर कोने में 3 Dots के Option पर Click करें।

Step 2 – अब सबसे नीचे Setting के Option पर Click करे।

Step 3 – अब Account के Option के नीचे Chat के Option पर Click करे।

Step 4 – अब सबसे नीचे Chat Backup का Option  दिखेगा उस पर Click करके आप अपने WhatsApp Chat का Backup आसानी से ले सकते है। अगर आप Videos का भी Backup लेना चाहते है तो नीचे Include Videos को Enable करे।

 

जब आपके WhatsApp Chat का Backup Complete हो जाए, तोphone  से WhatsApp को Uninstall कर दे  और फिर से Install करें। इसके बाद, अपने बैकअप को Restore करें, जिससे आपके सारे Deleted Messages Show होने  लगेंगे और आप उन्हें आसानी से पढ़ सकते है ।

 

WhatsApp Backup Restore कैसे करे

अगर आपको नहीं पता है की WhatsApp Backup को Restore कैसे करते है ,तो आप नीचे बताये गए Step को फॉलो कर के आसानी से Backup Restore कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले Play Store से WhatsApp को फिर से Install करे।

Step 2 – अब आपको अपना पुराना वाला WhatsApp Number Enter करके Next पर Click करना है।

Step 3 – अब Next Page  पर आपको Backup Restore करने का option मिलेगा आपको Restore के ऑप्शन पर Click करना है जिससे आपका पूरा Chat Backup Restore हो जायेगा।

 

 

आपके Backup को Restore होने में कुछ Time लग सकता है, इसलिए Backup Process के टाइम अपने फ़ोन को off  नहीं करना है , और जब Restore की Process पूरी हो जाए, तो अपना नाम Enter करके Whatsapp ओपन कर ले ।

अब आप देखेंगे कि आपके सभी Deleted Messages अब उस Chat में Show होने लगेंगे, और इस तरह आप बहुत आसानी से अपने Deleted Messages को देख सकेंगे। और मजे कर सकते हो 

 

इसे भी पढ़े –

निष्कर्ष –

हमें आसा है की हमने जो whatsApp से Detete Message को वापस लाने के लिए जो आपको तरीके बातये है वो आपको पसंद आये होंगे ,अगर आपका को question है तो आप हमे comment में पूछ सकते है ध्यानवाद 

Leave a comment