xiaomi redmi 12 5g सस्ते में 6 GB RAM और 128 GB ROM के साथ

दोस्तों स्वागत है , आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम आपको Xiaomi Redmi 12 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है , दोस्त अगर आप इस समय या कुछ समय बाद अपना खुद का स्मार्टफोन को खरीदने वाले है , तो आप इस फ़ोन को खरीद सकते है , यह फोन आपको सस्ते में बहुत ही अच्छा मिलने वाला है , तो उसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा उसके बाद आप निश्चित कर पाएंगे कि यह फ़ोन आपके लिए है भी या नहीं , यह फ़ोन आपको सस्ते में प्रीमियम क्वालिटी के साथ मिलने वाला है , तो चलिए शुरू करते है।

Xiaomi Redmi 12 5G की Display Quality 

दोस्तों आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला Redmi का फ़ोन है , क्योकि यह सस्ते में अच्छे मिल जाता है , आप Redmi  का फ़ोन को इतेमाल किये ही होंगे या कर ही रहे होंगे , तो आपको पता ही होगा कि Redmi  की डिस्प्लै क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है , इस फ़ोन के साथ आपको IPS LCD टाइप की Display मिलने वाली है , इस फ़ोन के डिस्प्ले का साइज 6.79 inches होने वाला है , जो कि काफी बड़ी डिस्प्ले है , इस फ़ोन के डिस्प्ले का रेसुलेशन 1080 x 2460 pixels है और Refresh Rate 90 Hz होने वाला है जो कि बहुत ही अच्छा है , इस फ़ोन के साथ आपको Corning Gorilla Glass मिलने वाला है , जिससे आप अपने फ़ोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्ट कर सकते है , इस फ़ोन की Display फुल HD डिस्प्ले आपको देखने को मिलेगी

Xiaomi Redmi 12 5G की Battery और Charger  Quality 

दोस्तों Redmi के फ़ोन की बैटरी का बैकअप बहुत ही अच्छा होता है , क्योकि मै खुद ही इस्तेमाल करता हु, इस फ़ोन के साथ आपको Li-Polymer टाइप की हैवी बैटरी मिलने वाला है , इस फ़ोन के बैटरी की Capacity की बात की जाये तो 5000 mAh होने वाली है , जो कि काफी अच्छा बैकअप देती है , इस फ़ोन का Standby time Up to 672 Hours(2G) तक होता है ,अगर चार्जर की बात की जाये तो इस फ़ोन के साथ आपको 18W को फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है जो आपके फ़ोन को बहुत ही कम समय में चार्ज कर देगा ,और इस फ़ोन में चार्जिंग Port C type मिलने वाला है

Xiaomi Redmi 12 5G Mobile की Camera Quality 

दोस्तों Redmi के फ़ोन की कैमरा क्वालिटी भी बहुत अच्छी है , क्योकि मै खुद का एक्सपीरियंस बता रहा हु।  तो अगर आप इस फ़ोन को खरीदते है तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आने वाली है , इस फ़ोन के कैमरा की बात की जाये तो फ्रंट कैमरा आपको 8 MP का मिलने वाला है , जिससे आप अपनी सेल्फी को ले सकते है , और बैक कैमरा की बात की जाये तो तो यह आपको ड्यूल कैमरा 50 MP + 2 MP का मिलने वाला है इस कैमरा में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus, Voice Shutter से सभी प्रीमियम ऑप्शन आपको मिलते  है , अगर आप किसी फोटो को कैप्चर करते है तो इस फोटो का Resolution 8150 x 6150 Pixels होने वाला है अगर आप वीडियो रिकॉर्डिंग करते है तो 31920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps Resolution  जो एकदम HD वीडियो बनने वाला है

Xiaomi Redmi 12 5G Mobile की RAM, ROM और Processor 

दोस्तों अगर देखा जिस भी फ़ोन में RAM , ROM और Processor ज्यादा और अपडेटेड होते है , उस फ़ोन की स्पीड काफी अच्छी होती है तो इस फ़ोन की बात की जाये तो RAM 4 GB अप्पको मिलने वाला है , और ROM आपको 128 GB मिलने वाला है , जिसे आप अपनी जरुरत के अनुसार बढ़ाकर Up to 1 TB तक कर सकते है , इस फ़ोन का  Storage Type आपको UFS 2.2 मिलने वाला है , इस फ़ोन OTG को भी सपोर्ट करता है , इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात की जाये तो Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर आपको मिलने वाला है।

Xiaomi Redmi 12 5G Mobile की कीमत (Price)

दोस्तों आप Xiaomi Redmi 12 5G फ़ोन के बारे में जानने के बाद आप इस फ़ोन की कीमत में बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक होंगे तो इस फ़ोन की कीमत बहुत कम होने वाली है, यह फ़ोन केवल आपको Rs. 11,999 में मिलने वाला है यह फ़ोन August 4, 2023 को लॉन्च हुआ था , इस फ़ोन की डिटेल्स जानने के बाद अच्छा लगा हो तो , आप इसे खरीद सकते है। 

इसे से पढ़े –

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने आपको Xiaomi Redmi 12 5G के समर्टफोन के बारे में बताया है , शयद आपको यह लेख पसंद आया होगा , इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , अगर आपका कोई भी सवाल है , तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ,

 

Leave a comment