vi ka number kaise nikale (Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले)

दोस्तों स्वगात है आपका हमारे ब्लॉग पर , अगर आप vi ka number kaise nikale के बारे में सर्च कर रहे है,तो आप एकदम सही जगह आये है , आज के इस लेख में vi सिम कार्ड का नंबर किसे निकले के  बारे में बात करेंगे , दोस्त क्या आप भी वोडाफ़ोन आईडिया (VI) सिम इस्तेमाल कर रहे है, या आपके पास को पुरानी VI की सिम कार्ड के नंबर को जानना चाहते है , या फिर आप किसी VI सिम का नंबर याद नहीं आ रहा है तो आप बहुत ही आसानी से अपने VI सिम कार्ड का नंबर USSD कोड़ की सहायता से जान सकते है

दोस्तों जब आप नया Vi सिम कार्ड ऑफर में 20-80रु तक में मिल जाते है तो आप एक ही साथ कई  Vi सिम कार्ड को खरीद लेते  है, और वह आपको सस्ता भी पड़ता है , कभी – कभी आप अपने  Vi सिम कार्ड का नंबर भी भूल जाते है, या कुछ कन्फूशन हो जाता है। , Vi सिम का नंबर पता कैसे करने के बारे में खोजने लगते है तो आज हम आपको  3 सबसे आसान तरीक़े से आप अपने Vi सिम कार्ड नंबर प्राप्त कर  सकते है,  इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसनी VI का नंबर निकल सकते है।

अपने Vi सिम का नंबर कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप VI के नए या पुराने यूजर हैं, तो आपको पता ही होगा  की कुछ दिन पहले वोडाफोन और आईडिया कम्पनी मिलकर  एक हो गयी है और उनका नाम Vi रख दिया है और  Vi सिम का नंबर पता करने का तरीका भी अलग हो गया  है.

दोस्तों सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Keypad को  ओपन करे और  *199# Dial करे , उसके बाद Vi सिम से आपको इस नंबर पर कॉल करना है , उसके बाद यह USSD Code प्रोसेस करने लगेगा , प्रोसेस हो जाने के बाद आपके सामने 10 डिजिट का  “Mobile Number- 989054XX44  आपको दिखने लगेगा।

1. दोस्त सबसे पहले अपने फ़ोन में keypad को ओपन करना है और उसके बाद *199# डायल कर देना है , VI सिम को सेलेक्ट करके कॉल बटन पर क्लिक करे दे।

vi ka number kaise nikale

2. दोस्त फिर उसके बाद USSD Code प्रोसेस होने लगेगा और प्रोसेस होने के बाद आपके सामने  Mobile Number 989054XX44 ऐसा दिखने लगेगा। इस तरीके से आप अपने VI का नंबर प्राप्त कर सकते है।

vi ka number kaise nikale

अपने फ़ोन के Messaging App से Vi का नंबर चेक कर सकते है 

दोस्तों अगर आपको USSD Code से फ़ोन नंबर पता करने में आपको प्रॉब्लम आ रही है,तो आप इस तरीके से जरूर vi का नंबर निकल लेंगे ,दोस्त जब भी आपके फ़ोन के रिचार्ज की वैलिडिटी ख़त्म होने वाली होती है तो कंपनी द्वारा आपको मैसेजआपको आता है, उसमे आपके प्लान ख़त्म होने की डिटेल्स होती है तो आप उस Message के ओपन करेंगे तो आपके Vi सिम का नंबर सबसे ऊपर होता है और उसी मोबाइल नंबर के  रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी दिए होते है।

1. दोस्त सबस पहले आप अपने फ़ोन में  Messaging App को ओपन कर लेने है ।

2. ओपन करने के बाद आपके फ़ोन में सरे मैसेज की लिस्ट दिखने लगेगी , उसमे से आपको  Vi-care  को सर्च कर लेना है फिर उसी नाम के Message  को ओपन करना होगा , तो उसे मैसेज के सबसे ऊपर में Mobile Number  और मोबाइल नंबर के  रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी आपको दिख जाएगी ।

अपने फ़ोन की Setttings से vi का नंबर निकले 

दोस्तों अगर आपको ऊपर बताये हुए तरीके से Vi का नंबर नहीं पता कर पा रहे है, तो यह सबसे आसान तरीका है कि आप अपने की मोबाइल Settting में जाकर अपने VI का नंबर निकल सकते है, आज के समय के सभी Android फ़ोन में यह ऑप्शन दिया होता है इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने  Vi सिम का नंबर पता कर सकते है नीच हमने कुछ पॉइंट्स बताये है आप इन तरीके से को फॉलो करके अपने VI सिम का नंबर निकल सकते है वो भी २ मिनट में।

1. दोस्त सबसे पहले आप अब अपने फ़ोन के Settings को ओपन करे।

2. ओपन करने के बाद आपको स्क्रॉल करने के बाद नीचे Sim Card & Mobile Network  का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है ।

vi ka number kaise nikale

7. क्लिक करने के बाद आपको अपने VI SIM Card पर क्लिक दे , उसके बाद आपके  Vi सिम कार्ड का नंबर दिखने लगेगा ।

FAQ: 

 1. Vi सिम कार्ड का पूरा नाम क्या होता है?

उत्तर: दोस्तों कुछ साल पहले हम आईडिया और वोडाफोन दोनों सिम को अलग – अलग इस्तेमाल करते थे , लेकिन कुछ समय पहले ये दोनों सिम पार्टनशिप एक साथ कर ली उसके बाद इसका नाम  VI हो गया है और फुल नाम वोडाफ़ोन और आईडिया ही है।

 2. Vi सिम कार्ड नंबर चेक करने का नंबर क्या होता  है?

उत्तर:  दोसत आपको अपने वोडाफ़ोन और आईडिया VI सिम का नंबर पता करना चाहते है तो आपको केवल Vi के टॉल फ्री नंबर *199#, *121#, *555#, *111# डायल करके Vi का नंबर बहुत आसानी से पता कर सकते है।

 3. Vi सिम कार्ड क्या है?

उत्तर : दोस्तों VI प्लास्टिक सिम होता  है, इसमें एक चिप लगी होती है , जिसमे सिम की इनफार्मेशन और नंबर सेव करने के स्टोरेज होता है और  जो वोडाफ़ोन और आईडिया कम्पनी ने द्वारा बनाया गया है , ये दोनों कम्पनी ने पार्टर्नशिप करने के बाद इसका नाम Vi रख दिया था , आपको बता दे कि V का मतलब वोडाफोन और I का मतलब आईडिया होता है, दोनों को मिलकर  VI बना दिया गया  गया है जो कि आज के समय ज्यादा चलने वाला सिम कार्ड बन गया है।

निष्कर्ष – 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Vi सिम का नंबर कैसे पता करे के बारे बताया है , आप इसमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते है , हमें आशा है , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा , अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धयन्वाद 

Leave a comment