दोस्तों आपका स्वगात है, हमारे ब्लॉग पर , अगर आप airtel ka number kaise nikale के बारे में सर्च कर रहे तो आप एकदम सही जगह पर आये। आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे की आप एयरटेल का नंबर कैसे निकल सकते है। दोस्त अगर आप भी एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते है , और आप अपने या आपके पास कोई पुराना सिम है आप उसका नंबर को भूल गए है , तो इस लेख में हम आपको कई तरीके बताने वाले है , जिससे कि आप अपने एयरटेल सिम का नंबर बहुत आसानी से निकल सकते है।
दोस्तों अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज भी नहीं है तो भी कोई भी बात नहीं है, आपको नंबर पता करने के लिए आपका स्मार्टफोन है, ना आप उसी की सहायता से आप एयरटेल सिम का नंबर निकल सकते है , कई बार क्या होता है कि एयरटेल के ऑफर होते है और एयरटेल कि सिम कार्ड 20 से 100 तक में मिल जाता है , और आपलोग कई नंबर एक ही साथ खरीद लेते है , जिससे कि आपको सस्ता पड़ता है , इसमें से कभी – कभी नंबर भी भूल जाते है , तो अब आपको कोई भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है ,बस आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है
Airtel सिम के लिए कुछ bahut जरुरी Number
- sim number check – *282#
- Unlimited packs- *121*1#
- Check balance- *123#
- offer & number check- *121#
- data balance check- *121*2#
- talktime loan- *141# & *141*10#
- plan validity period check- *121#
- Airtel last 5 call details check- *121*7#
USSD Code की सहायता से एयरटेल का नंबर कैसे निकाले
दोस्तों आप USSD कोड का इस्तेमाल करके अपना एयरटेल नंबर जान सकते है उसके लिये आपको मोबाइल में dialer pad में *282# टाइप करना होगा उसके बाद आपको कॉल बटन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद प्रोसेस होने लगेगा और प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको एक पॉपअप मैसेज आयेगे उस मैसेज में सबसे ऊपर आपका मोबाइल नंबर होगा। वह से आप अपना नंबर प्राप्त कर सकते है। दोस्तों यह कोड कही – कही पर काम नहीं करता है
1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में कीपैड को ओपन करना है ।
2. ओपन करने के बाद आपको *282# नंबर को डायल करना है ।
3. डायल करने के बाद आपको कॉल के बटन पर क्लिक करना है , उसके बाद प्रोसेसिंग होने लगेगा और प्रोसेस होने के बाद पॉपअप मैसेज दिखेगा ,
4. पॉपअप मैसेज में सबसे ऊपर आपका एयरटेल का नंबर दिखने लगेगा।, वह से आप नंबर का नोट कर सकते है।
Message की सहायता से airtel ka number kaise nikale
दोस्तों अगर आपको ussd code का इस्तेमाल करने को कोई प्रॉब्लम आ रही है और आप अपना एयरटेल नंबर नहीं चेक कर पा रहे या फिर यह code रिक्वेस्ट करने के बाद पॉपअप नहीं आ रहा है, आप अपने Airtel नंबर का पता मैसेज के द्वारा भी पता लगा सकते हैं।इस भी तरीके में आपके फ़ोन में पैसे नहीं है तो उसके recharge करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
1. दोस्तों आपको सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल के dialer pad को ओपन करके 198 टाइप करे और कॉल बटन पर क्लिक करे ।
2. दोस्तों जब 198 पर कॉल कनेक्ट हो जाएगी तो तो आपको कुछ इस तरह का इंस्ट्रक्शन बताया जाता है कि अपने फ़ोन की वैलिडिटी के लिए 1 दबाएं। तो आपको 1 पर क्लिक कर देना है।
3. क्लिक करने के कुछ ही समय बाद आपके फ़ोन पर एक message आएगा, और उस मैसेज में आपका एयरटेल सिम का नंबर लिखा होता है । इस मैसेज में आपके वैलिडिटी और प्लान के बारे में भी जानकरी होती है।
Airtel thanks App की सहायता से Airtel का नंबर कैसे निकाले?
दोस्तों आज के इस समय Android Phone सबसे पास होता होगा है, और हम उम्मीद करते है कि आपके पास भी होगा तो आप Airtel thanks app का इस्तेमाल करते ही होंगे, तो आप इस app की सहायता से अपने एयरटेल सिम का नंबर निकल सकते है इसके लिए आपके पास internet connection का होना चाहिए ।
दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Airtel thanks app क्या होता है तो मै आपको बता दू कि इस ऐप में आप Airtel सिम से रिलेटेड सारि जानकारी प्राप्त कर सकते है , अगर आप Airtel thanks app को इनस्टॉल नहीं किया है तो नीचे Download Now पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है , और अपने Airtel नंबर से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। Airtel thanks app से नंबर प्राप्त करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे।
- दोस्तों आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel thanks ऐप को open कर ले ।
- अगर आपने लॉगिन नहीं किया है तो लॉगिन कर लेना उसके है
- दोस्तों उसके बाद आपके सामने ऐसी स्क्रीन दिखेगा फिर आपको अपने profile सेक्शन में जाना है।
- दोस्त आपको यहाँ पर Airtel का नंबर को आप देख सकते है, और बैलेंस को भी देख सकते है
किसी के फ़ोन पर कॉल करके
दोस्तों आज के समय का यह सबसे ही आसान तरीका है आपको अपने Airtel नंबर को निकालने के लिए । लेकिन इसके लिए आपके नंबर पर रिचार्ज भी होना बहुत जरुरी है , अगर आपके पास रिचार्ज नहीं है तो आप इस तरीके से नंबर नहीं पता कर पाएंगे , लेकिन एक यह तरीका है कि एयरटेल लोन लेने की भी सुविधा प्रदान करता है , तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल करके अपना रिचार्ज कर सकते है , और अपना नंबर पता कर सकते है , आपको अगर इस तरीके से नंबर निकलने के लिए आपके पास दो मोबाइल का रहना जरूरी होता है , जिसमें एक आपका फ़ोन और दूसरा आपके किसी दोस्त का भी ले सकते है ।
दोस्तों आपको इस तरीके से नंबर को निकलने के लिए आपको अपने दोस्त के मोबाइल पर फोन लगाना है । जब आप अपने दोस्त के फोन पर कॉल करेंगे तो इस कॉल के समय आपके दोस्त के फोन पर आपका Airtel नंबर दिख जायेगा और आप अपना नंबर वह से निकल सकते है ।
Android मोबाइल की सहयता से
दोस्तों अगर आपके पास Android फ़ोन हैं तो आप फोन की settings की सहायता से आप कुछ ही सेकंड में अपने Airtel सिम का नंबर निकल सकते हैं और इस तरीके से नंबर को निकलने के लिए आपको ना तो रिचार्ज और ना तो इंटरनेट की जरुरत पड़ने वाली है , तो चलिए इन तरीको के बारे में शुरू करते है।
दोस्त आपको अपने एयरटेल मोबाइल से नंबर को निकलने के लिए आपको 2 तरीके बताने वाले है आप जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ ही सेकंड में आप अपने Airtel सिम का नंबर प्राप्त कर सकते है।और आपको यह दोनों ही तरीके सभी Android फ़ोन में होते है चाहे वो फ़ोन सस्ता हो या महगा हो । आपको केवल बताये हुए तरीके को फॉलो करना है , और इस लेख को पूरा पढ़ना है.
About Phone की सेटिंग के द्वारा
1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के settings को ओपन कर लेना है ।
2. सेटिंग को ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगते है तो आपको स्क्रॉल करना है या आप सर्च भी कर सकते है और आपको about phone के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
3. About phone ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वह पर Status का ऑप्शन दिखने लगता है तो आपको स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने आपके फ़ोन जितने सिम लगे है उन सिम के नाम और नंबर शो होने लगेंगे, आप इस तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी सिम का नंबर निकल सकते है।
5. दोस्त अगर आप एक ही बार में स्टेटस ऑप्शन तक पहुंच सकते है आपको setting में status को सर्च करके उसपर क्लिक कर देना होता है ।
6. क्लिक करने के बाद आपका Airtel और जो भी सिम लगी होगा उसका नंबर भी दिखने लगेगा ।
SIM Card & Mobile Network की सेटिंग के द्वारा
1. दोस्तों इस तरीके भी आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग को ओपन करना है
2. Settings को ओपन करने के बाद आपको sim Card and Mobile networks के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। अगर इस सेटिंग को आप नहीं खोज पा रहे है तो आप ऊपर सर्च बार में search कर सकते हैं।
3. उसके बाद आपको SIM Card & Mobile Network के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ।
4. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में जितनी सिम लगी वो सब दिख जाएगी और उनके नंबर को भी आप देख सकेंगे ।
Message ऐप का इस्तेमाल करके
दोस्तों आपने देखा होगा की जब आपका रिचार्ज ख़त्म होने वाला होता है तो आपके फ़ोन पर एयरटेल कंपनी की तरफ से मैसेज आता है की आपका रिचार्ज ख़त्म होने वाला है या ख़त्म हो गया है , या आपने रिचार्ज करवया हो उसके बाद आपके नंबर पर मैसेज आता है , तो आप इस मैसेज में देखेंगे तो आपको नंबर होता है , लेकिन यह किसी – किसी मैसेज में नहीं भी हो सकते है। तो ऊपर के किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके पता कर सकते है।
इसे भी पढ़े –
- Data Entry work from home (घर से डेटा एंट्री का काम)
- Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye (व्हाट्सप्प चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए)
- Paise Se Paisa Kaise Kamaye (पैसे से पैसा कैसे कमाए 2023 )
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए – 23 तरीके (दो नंबर का धंधा कैसे करें)
- Whatsapp ka Delete Message ko kaise Padhe (Whatsapp डिलीट मैसेज को कैसे देखे )
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye (Instagram से 50k महीने का कमाए 2023 में )
- Paise kamane ka tarika (पैसे कमाने का तरीका )
- Ludo King App Se Paise Kaise Kamaye (लूडो किंग गेम से पैसे कैसे कमाए रोज रु100 से रु1000)
- Threads App se Paise kaise kamaye (थ्रेड ऐप से पैसे कैसे कमाए )
- Google Se Paise Kaise Kamaye 2023 (गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए )
Faq (ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल )
1. क्या अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पता करने के लिए USSD Codes का इस्तेमाल कर सकते हैं ?
उत्तर – हा , आप ussd code किस सहायता से आप अपने एयरटेल सिम का नंबर निकला सकते है।
2. क्या हम Customer Care की मदद से नंबर निकाला जा सकता है?
उत्तर –आप customer care को कॉल करके अपनी प्रॉब्लम को बताकर अपना एयरटेल मोबाइल number निकाल सकते हैं |
3. क्या airtel का कोई app है जिससे अपना नंबर निकाल सकते हैं?
उत्तर –दोस्तों आप Airtel Thanks App की सहयता से आप नंबर के साथ सिम के सारी डिटेल्स निकाल सकते है |
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे के बारे बताया है , आप इसमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है , हमें आशा है , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा , अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद