रेलवे स्टेशन पर अपना स्टाल लगाना चाहते है , तो महीने का कितना किराया लगता

दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर अगर आप भी बिज़नेस के बारे में सर्च कर रहे है तो तो आपको मै एक अच्छे बिज़नेस के बारे में बताने वाला हु।  आज के समय में भारतीय रेलवे, जो अपने आप में बहुत ही बड़ा विभाग माना जाता है, यह विभाग रोजाना हजारो से करोड़ों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने का काम करता है। ये ढाई करोड़ लोग अपनी जरूरत को पूरा करने और , अपनी मंजिल को पाने के लिए जाता  हैं, और इस ;प्रोसेस में, भारत रेलवे  7 हजार से  ज्यादा  रेलवे स्टेशनों से होकर जुगरती हैं। आपने देखा होगा कि  रेलवे स्टेशनों पर बने चाय-नाश्ते के दुकान में  यात्रियों की बहुत ही ज्यादा भीड़ होती है इस बिज़नेस को करने  के लिए आपके पास बहुत ही अच्छा  मौका  है। ये दुकान और स्टॉल्स न केवल आने जाने वाले  यात्रियों को उनकी अच्छी से अच्छी  जरूरत के हिसाब से ताजगी और स्वाद उसके प्रदान करवाते  हैं, और वो लोग इस बिज़नेस को करके दिन की  अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। और  इसके साथ ही, ट्रेन में  पेंट्री कार  के द्वारा भोजन और फ़ास्ट फ़ूड  की सर्विस देकर लोग अच्छा फयदा कमा लेते  हैं।

स्टेशन पर स्टाल लगाने के लिए कैसे मिलेगा टेंडर और किराया

दोस्तों आपको रेलवे स्टेशन पर अपना दुकान खोलकर बिज़नेस करने के बारे में बहुत लोग सोचते  है। जिससे कि व्यक्ति अपने बिज़नेस को  को एक बड़े पैमाने पर ले जा सकता है, क्योंकि आज के समय में  रेलवे स्टेशनों पर दिन रात यात्री आते जाते रहे है  और आप उनकी जरूरतों के हिसाब से अपने दुकान को लगाकर दिन का बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते  है। दोस्तों लेकिन  यह काम थोड़ा बहुत कठिन  है, क्योंकि इसके लिए आपको रेलवे विभाग से आपको  टेंडर लेना  पड़ता है। उसके बाद ही आप स्टाल को लगा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

 स्टॉल खोलने में कितना पैसा लगता है 

दोसत आज के समय में  रेलवे स्टेशन  ऐसी जगह है जहां पर रोज लाखो – हजारों की संख्या में  यात्री आते जाते रहते  हैं। यहां पर अलग – अलग  प्रकार के दुकान खोलना एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आपके लिए हो सकता है, जिससे न केवल आने जाने वाले यात्रियों को ही सुविधा मिलती है, जबकि यह व्यापारियों के लिए भी एक बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है।

दोस्तों रेलवे स्टेशन पर बुक स्टॉल, चाय-काफी स्टॉल, और फूड स्टॉल यह तीन सबसे अच्छे स्टॉल होते हैं इन स्टाल को खोलने के लिए आपको पास  50 हजार से 5 लाख तक की जरुरत  होती है। जबकि , यह लागत अलग – अलग भी हो सकती है क्योंकि यह शहर और स्टेशन के ऊपर  निर्भर करता है कि अगर स्टेशन पर ज्यादा लोगो का आना लगा रहता है वो वह की कीमत जाता होती है । कुछ स्टेशन पर लागत ज्यादा हो सकती है, जबकि जगह पर  कम भी हो सकती है । दोस्त भारतीय रेलवे भी आपके लिए कई स्टेशनों पर छोटे स्टॉल दिलवाता है जिनका किराया और लागत बहुत ही कम होती है। इस तरह के , व्यापारी अपनी पूंजी और बिज़नेस की जरूरतों के अनुसार अपना स्टॉल शुरू कर सकते है।

 रेलवे का टेंडर यहाँ से मिलेगा

दोस्तों जब भी आप रेलवे स्टेशन पर टी- स्टॉल या और भी कोई स्टॉल खोलना चाहते हैं, तो दोस्त सबसे पहले आपको अपना पहचान पत्र ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि सरकारी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। जिसे की ये सभी डॉक्यूमेंट आपको ओरिजिनल व्यापारी के रूप में माना जा सके ।

दोस्तों इसके बाद, आपको उस रेलवे स्टेशन , जिस स्टेशन पर आप स्टाल लगाना चाहते है , आपको उस स्टेशन के  उपलब्धत और नियमों और शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आपको टेंडर के ऑप्शन में आपको पूरी जानकारी मिलती है । टेंडर लेने की प्रक्रिया में, आपको महीने  के किराए की दरें, स्टॉल का साइज और , किस  जगह , और अन्य सभी आवश्यक जानकरी के बारे में आपको पता चलेगा। इस सभी तरीके में आपको बोली लगानी होती है और अगर आपकी बोली मान ली जाती है, तो आपको स्टेशन पर बिज़नेस करने का अधिकार मिल जाता है ।

इसे भी पढ़े –

Leave a comment