Photo se video banane wala app (फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्प )

दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम आपको इस लेख में Photo se video banane wala app के बारे में बताने वाले है अगर आप Photo se video banane wala app के बारे में इंटरनेट पर खोज रहे है तो आप एकदम सही जगह पर आये है , दोस्त आज  के  social media के इस समय में Youtube shorts, Insta reels, और videos को लोग बहुत ही ज्यादा लोग देख रहे है।, और कुछ लोग अपने वीडियो और रील्स को बनाकर फेमस होना चाहते है ,जिससे कि Photos से  वीडियो बनाकर बैकग्रॉउंड में म्यूजिक ऐड करके और  effects लगाकर वीडियो को बनाने trend आज के समय में बन गया है , अगर आप भी ऐसे वीडियो बनाना चाहते है तो आप लेख को पूरा पढ़े ।

दोस्त आज के समय में  ऐसे बहुत से application market में आ गए है ,लेकिन आपको ये नहीं पता चल पा रहा है ,इसमें से सबसे अच्छा Photo se video banane wala app कौन सा  हैं, जिसके द्वारा आप  photos के background में music add करके एक अच्छी videos बना सके या बहुत से photo को  add करके एक अच्छा सा videos बना  सके।

दोस्त अगर आप भी shorts और videos बनाने में आपको मजा आता हैं और आप  Photo से Video बनाने वाले सबसे अच्छे  Apps के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

Photo से Video बनाने वाले Apps 2023

दोस्तों आपको हमने निचे आपको कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स  के बारे में बताया है, जो आज के समय की सबसे अच्छी एप्प्स है  , आप  जिनका यूज़ करके आप अपनी अच्छी – अच्छी  photos से ना केवल video बना सकते हैं जबकि इसमें बहुत ही  शानदार effects और music ऐड करके इसे और भी interesting बना सकते हैं।और जब  जिससे की आपके वीडियो को ज्यादा लोग देखना पसंद करेंगे

दोस्त जो भी एप्प्स आपको हम  बताने वाले है यह apps पूरी तरह से free है और आप अपने एंड्राइड  फ़ोन में बहुत आसानी यूज़  कर सकते । आप इन apps में बहुत सें  features है आप जिनका यूज़ करके बहुत  बेहतरीन video create कर सकते हैं। और अपने वीडियो को Social Media पर शेयर कर सकते है

1. Filmora App se Photo se video banane wala app

दोस्तों Video editing के लिए filmora बहुत ही फेमस app है। इस अप्प्स का पूरा नाम है, Wondershare Filmora. यह  एक High Quality  video editing software है, जिसका इस्तेमाल आप  mobile तथा laptop या फिर computer में किया जा सकता है। जिसके लिए अलग – अलग सॉफ्टवेर इंटरनेट पर अवेलेबल है

Photo से Video बनाने वाले Apps Download करे - Filmora

ज्यादातर लोग इस app का यूज़ youtube video को Edit करने के लिए करते हैं। Filmora app को यूज़ करना बहुत ही आसान है। इस app में बहुत  कुछ features आपको फ्री में इस्तेमाल करने दिए जाते हैं, तो वहीं इस ऐप में कुछ special features होते है जिसको आपको इस्तेमाल करने के  लिए आपको payment करना होता है। जिसके बाद आप उन फीचर्स को यूज़ कर सकते है

दोस्त आप इस app को आप बहुत आसानी से Play store से download कर सकते हैं। Filmora app में आपको बहुत ही अच्छा music track, transition effects, text editing और भी voice Over जैसे  features आपको  देखने को मिल जाते हैं। आप इस app के द्वारा आप जितने चाहे उतने photos को video में convert कर सकते हैं। और आप उन्हें जिस Quality में चाहे वीडियो और ऑडियो में एक्सपोर्ट कर सकते है।

Download Now 

2. Power Director App se Photo se video banane wala app

दोस्तों Powerdirector एक पावरफुल  video editing app है, यह ऐप आपको कई सारे video editing tools को फ्री में प्रदान किए जाते हैं। जबकि इसमें आप फोटो से वीडियो को बनते है उसके बाद वीडियो को एक्सपोर्ट करते है ,तो वीडियो एक्सपोर्ट होने के बाद आपने वीडियो पर  watermark  देखने को मिलता है यदि आप यह watermark को आप वीडियो से हटाना चाहते  हैं, इसके लिए आपको Premium pay लेना पड़ेगा और उसके बाद आपको और फीचर्स मिल जाते है। 

दोस्त इस app के माध्यम से आप video में आने वाली इमेजेज को crop, edit और adjust, Brightness को घटा – बढ़ा सकते हैं अपनी इच्छा के अनुसार । Powerdirector app में आप 20 से ज्यादा  transition effects और 40 से अधिक visual effects आपके मिलते  हैं। जिसका उसके करके आप अपने वीडियो को और भी attentive बना सकते है जिससे आपके वीडियो का प्रोफेशनल लुक आएगा  

दोस्त इस ऐप Video बन जाने के बाद आप इसमें वीडियो को 360p से लेकर 1080p तक के किसी  format में वीडियो को Export कर सकते हैं। इस app में Multiple layer, overlay और blending mode, photo video editor, chroma- key, video effect, voice overs and music, save and share HD videos, video stabilizer, trim and rotate video, text and animation on video जैसे बहुत  features आपको देखने को मिलते  हैं। और आप उन सभी फीचर्स को बहुत आसानी से यूज़ कर सकते है और अपनी वीडियो को बहुत अच्छी बना सकते है 

इसे भी पढ़े –

Ladki se baat karne wala apps (लड़की से फ्री में बात करने वाला ऐप्स)

3. KineMaster se Photo se video banane wala app

दोस्त KineMaster app बहुत पुराने समय से ही बहुत फेमस और लोकप्रिय app है।इस ऐप को बहुत सारे लोग video editing करने के लिए KineMaster app का यूज़ करते हैं। इसका यूज़ तो आपने कभी न कभी किया ही होगा ,अगर नहीं किया है तो मै आपको बताता हु ,आप  KineMaster की सहायता से आप photos का sliding style, videoCut ,Color Correction और बहुत से एनीमेशन लगाकर बहुत ही हाई quality में  video बना सकते हैं। 

kinemaster

दोस्त YouTube के लिए  video Edit  करने  के लिए भी KineMaster app बहुत ही फेमस ऐप  है। इस app में ज्यादा से ज्यादा  editing tools फ्री होती है,इसके फ्री वर्शन में वीडियो एडिट करने के बाद जब आप वीडियो को export करते है तो वीडियो पर वर्टरमारक दिखयी देता है , लेकिन watermark हटाने के लिए इसका premium version होना बहुत जरुरी नहीं  है। आप फ्री में क्रैक version को डाउनलोड करके watermark को बहुत आसानी से हटा सकते है , क्रैक अप्प आपको गूगल सर्च करने पर मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड करके आप अपना सारा काम कर सकते है 

दोस्त KineMaster app में आपको बहुत से फीचर्स जैसे कि  audio filter, transition effects, speed control, text and font, background music, real-time recording, multiple layers, animation style effects, social sharing, trimming, stickers जैसे बहुत से अच्छे  features देखने को मिलते है ,जिसे आप यूज़ करके अपने वीडियो को attractive बना सकते है ।

4. Quick App se Photo se video banane wala app

दोस्तों Quick एक बहुत ही ज्यादा फेमस  video editing app है और इसकी popularity का पता आप इसी बात से लगा सकते हैं, अब तक इस एप्प  Play store पर 2 million से भी ज्यादा लोगों ने download किया है। आप इस app की सहायता से आप अपने videos को आसानी से edit कर सकते हैं। इस app की rating भी 4.5 है, जो कि बहुत अच्छी है 

दोस्त Quick app में आपको बहुत से अच्छे features भी मिल जाते है , जैसे कि add photo, music, videos text, trim shots manually, auto sync to music, filters, text fonts, video editing stylesऔर भी प्रीमियम फीचर्स है जिनका यूज़ करके आप अपने वीडियो को और भी attractive बना सकते है और लोगो को अपने वीडियो को शेयर कर सकते है ।

इसे भी पढ़े –

किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें (How to hack mobile without touch )

5. Pixgram App se Photo se video banane wala app

दोस्त Pixgram app भी एक बहुत अच्छा musical video editing app है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है, कि इसका size केवल 10 mb ही  है। इतना ही नहीं App store और Play store दोनों ही पर इसके 10 मिलियन्स में भी ज्यादा डाउनलोड है और इसकी रेटिंग 4.5  है जोकि बहुत अच्छी होती है।  

दोस्त इसका interface user friendly और बहुत ही आसान है, जिस द्वारा इस ऐप को यूज़ करना बहुत ही आसान हो जाता है।इस ऐप में भी आपको बहुत से अच्छे features भी मिल जाते है , जैसे कि add photo, music, videos text, trim shots manually, auto sync to music, filters, text fonts, video editing stylesऔर भी प्रीमियम फीचर्स है जिनका यूज़ करके आप अपने वीडियो को और भी attractive बना सकते है और लोगो को अपने वीडियो को शेयर कर सकते है ।

6. Scoompa App se  Photo se video banane wala app

दोस्त Scoompa application एक बहुत  अच्छा  slideshow video making app है, जिसमें photos का slideshow करके बहुत अच्छे अच्छे वीडियो बना सकते है । Play store पर इस app को 4.5 rating प्राप्त है और इससे 10 million से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को  download किया है।

दोस्तों इस app में आपको अलग – अलग तरह  के effects तथा filters का इस्तेमाल करके बहुत अच्छी – अच्छी video बना सकते हैं। इस app में text and fonts, modify save video, Filters, Stickers, Different video style and animated video frames, Instant Play video, Add photo from web, gallery और camera और अच्छे फिटर्स के भी features आपको देखने को मिलते  है।

इसे भी पढ़े –

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप (online paise kamane wala app )

7.  Inshot वीडियो Maker 

दोस्तों आज के समय में तो inshot app ज्यादातर  पर short videos और collage बनाने के लिए लोगों को काफी popular है, और इसकी popularity का पता आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस ऐप के Play store पर अभी तक 500 million से ज्यादा लोगों ने download किया है और 4.6 rating भी है। जो की बहुत ही ज्यादा है

दोस्त अगर  आप YouTube और Instagram  video edit करना चाहते हैं, तो बिना कुछ सोचे आप इस app का यूज़ बहुत  आराम से कर  सकते हैं, क्योंकि इस app में आपको प्रीमियम फीचर जैसे  add photo, free music clip, Auto time for Instagram, Stunning filters, video control, Social sharing जैसे फीचर्स मिलते है आप इन सभी का उसे करके एक अच्छी वीडियो बना सकते है। 

इसे भी पढ़े –

निष्कर्ष

दोस्त आज के इस लेख में हमने आपको  Photo se video banane wala app के बारे में बताया है हमें आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ,इन सभी ऐप का यूज़ करके बहुत आसानी से  फोटो से वीडियो बना सकें। और लोगो को  शेयर कर सके।  अगर इस लेख को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। 

Leave a comment