Data Entry work from home (घर से डेटा एंट्री का काम)

आपने कभी-कभी तो Data Entry Job के बारे में सुना होगा, पर क्या आपको यह पता है किआप अपने घर से भीOnline  Data Entry Job कर सकते हैं? अगर आपका जवाब  नहीं है, तो आज यह लेख आपके लिए बहुत ही जरुरी है। आज हम इस लेख में घर से Data Entry  काम करने के लिए में ऑनलाइन Data Entry work from home के बारे मेंअच्छे से बात  करेंगे।

 

Online Data Entry Jobs Work From Home

आज के समय में, बहुत से लोग Online Job  घर से कर रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे मेंअच्छे से  जानकारी नहीं होती, इसलिए उनको अच्छे Online Jobs  का पता नहीं चलता। इसमें बहुत सारी Problems भी  होती हैं और कई Fake  Company भी हैं जो काम तो आपसे  करवा लेगी  , लेकिन पैसे के देने के समय पर बाटे बनाने लगती  हैं। इसी के  कारण, बहुत से लोग अपने काम  को लेकर बहुत परेशान हो जाते हैं।

आपको जानना जरुरी है , कि Online Jobs  करने के लिए Knowledge जरुरी होता है। सबसे पहले आपको जानकारी करनी  चाहिए, फिर उसके बाद  आपको start   करना चाहिए।  आज के इस लेख में, हम आपको Online Data Entry Jobs Work From Home के बारे में अच्छे से जानकारी देंगे।आप  इस लेख को पूरा  पढ़िए उसके बाद आप भी आसानी से जॉब ले सकते है। 

 

Online Data Entry Jobs Kaise Kare

आपको Internet  बहुत से  वेबसइट है , जो Online Data Entry Jobs करने करने का मौका देती हैं, और काम करने के बाद आपको पैसे  भी मिलते हैं। इस लेख में, मैं कुछ Trusted Website  के बारे में अच्छे से बताउगा , जिन पर आप Online Data Entry Jobs कर सकते हैं। और अच्छे पैसे कमा सकते है ,

आज, मैं आपको जिस Website  के बारे में बात करुगा , उनके बारे में आप Internet आप भी सर्च करके पता कर सकते है । क्योंकि यह जरुरी है कि आपको पता चले की  वह वेबसाइट Fake  है या Original । क्योंकि Internet पर बहुत ऐसी वेबसाइटें हैं जो Data Entry Jobs Online Offer करने का मौका देती  हैं, लेकिन फिर भी काम होने के बाद  पैसे नहीं देती हैं।

 

Online Data Entry Jobs में क्या होता है?

आपको Typist की जैसे किसी Computer पर टाइप करने का काम,वह  काम जिसमें Text, Numbers, और Data  को Computer में  टाइप करना होता है, उसे हम Data Entry कहते हैं। इसके नाम से ही पता चल जाता है कि Data Entry का मतलब होता है Data को Enter  करना, और इस काम करने वाले को Data Entry Operator कहा जाता है।

Data Entry Operator एक Computer Software  पर Data को Enter  करते हैं, और यह काम ज्यादातर पर Ms Excel, Ms Office, Wordpad, जैसे Software  पर किया जाता है। इसके अलावा, Data Entry काम में Web Research, Spelling Check, Scanning, Ad Posting, Excel Entry, और Data Conversion, जैसे और भी काम आते  हैं।

Online Data Entry के लिए कौनसे Skills आनी चाहिए ?

Computer की जानकारी   – एक Data Entry Operator  के रूप में आपको Computer Basic Skills की जरुरत  होती है। जैसे की आपको पता होना चाहिए कि Computer को कैसे Operate करना  है, और  Software कैसे Install करते  है, इसे कैसे Update करना होता है और अपने Computer को Antivirus और Malware से कैसे Secure कर सकते है।

Good Typing Skills :- आपको अच्छी जानकारी के साथ अच्छे  से Type करने आना  चाहिए। साथ में आप अपना काम दोबारा Check करना न भूलें।

Good Communication Skill  :- आपको पता होगा की किसी  काम में Good Communication Skill  बहुत जरुरी होता  है। इसी तरह इस काम में भी आपका Communication  स्किल बहुत अच्छा होना चाहिए।

Software की जानकारी  :- एक Data Entry Operator  को ज्यादातर  पर Use किए जाने वाले Computer Programs, जैसे Word Processing Software और Apps ,Spreadsheet Software और Apps (Excel, Sheets) और Data Recording Programs का अच्छा से जानकारी होनी  चाहिए।

 

Online Data Entry Jobs के लिए जरुरी सामान 

जब  आप  Data Typing जैसे Online Data Entry काम की बात आती है, तो कुछ सामान हैं जिनकी आपको जरुरत होगी।

  • अच्छा High-Speed Internet Access के साथ  Laptop  होना चाहिए 
  • एक अच्छा सा Key Board  होना चाहिए।
  • काम करने के लिए आपके पास एक रूम होना चाहिए 
  • आप ज्यादा देर  तक अपने Laptop के सामने  बैठे रहेंगे, इसलिए आपकी Desk और Chair आरामदायक होनी चाहिए और आपकी Desk पर काम करने में आपको आसानी  होगा।

Data Entry job कैसे खोजे ?

आज के समय में बहुत कंपनियां हैं जिनको Data Entry ऑपरेटर की जरुरत होती है। इसलिए, बहुत Company ऑनलाइन Data Entry Job Provide  करती हैं।

Newspaper में भी कई Company नौकरियों का Ads चलती रहती हैं। आप वहाँ दिए गए Number  पर Contact कर सकते हैं।

Internet पर आपको Naukri.com, indeed.com जैसी बहुत से Websites मिलेंगी, जहाँ से आप Data Entry Job आसानी से  खोज सकते हैं। आप इन Websites पर Account क्रिएट करेंगे तो तो वे आपको खुद  नौकरियों की लिस्ट शो  करेंगी।

यदि आप घर बैठे Online Data Entry Job करना चाहते हैं, तो आपको Internet पर freelancer.in, Fiverr.com जैसी कई Trusted Website मिलेंगी, जो ऑनलाइन Data Entry Job लोगो को देती  हैं।

Google Se Paise Kaise Kamaye 2023 (गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए )

Online Data Entry  जॉब देने वाली Websites

Data Entry Jobs कितने तरीके की होती है 

1) Captcha Data Entry का काम 

आपने बहुत बार देखा होगा की हम किसी Website को Open करते है तब हमें कुछ Codes fill करने या Images Choose करने के लिए कहा जाता है। बहुत सी Website Security के लिए Human और Robot को चेक करने के लिए Captcha भरवाती है।

Captcha Human or Robot को पहचान करता है जिससे Site पर Fake Account न बन सके  हो। अब आप पता लग गया होगा की Capctha क्या होता है। बस आपको Website  पर Captcha बनाना होता है क्योकि Captcha केवल आदमी ही पढ़कर और  समजकर Solve कर सकते है। ऐसी बहुत सी Companies है जो दूसरी Companies की Website  पर अपना Account बनाने  के लिए  Images, Characters फील करने के लिए  काम  देती है।

Email Reading का काम 

Email Reading Jobs ये नाम सुनकर ही आपको पता चल गया होगा , की हमें यहा पर Email केवल  पढने होते है। आपको Google पर ऐसी Job देने वाली Website  पर जाकर अपना Account बनाना है और उस पर जाकर  आपको Email Read करने है। उसके बदले ये Website आपको  अच्छे पैसे देगी।

Image To Text Jobs

आपको इंटरनेट पर Image To Text में convert करने के  Data Entry Job देने वाली भी बहुत  Company आपको मिल जाएगी। इसमें आपको Image File को टेक्स्ट Document में लिखकर Convert करना होता है और इसे Typing Data Entry Jobs भी कहते है।

 Copy And Paste का काम 

इस टाइप्स के Jobs में आपको MS word और Excel से Related कुछ Document  दिया जायेगा। आपको ऐसे Copy और Paste करके एक जैसे  ही दूसरी File Documents Create करने होंगे।

 

Data Entry Jobs से महीने का  कितने पैसे कमा सकते है?

अगर आपका Skills, Interest, Work और Typing Speed बहुत  अच्छी है तो आप इससे $400 से ज्यादा कमा सकते है। ये आपके काम करने के तरीके के ऊपर सब होता है , इस काम से ज्यादातर  लोग Monthly $100 से लेकर $7 00 तक  अपने घर से बहुत आसानी से कमा लेते है।

 

इसे भी पढ़े –

निष्कर्ष –

हमें आशा है हमने जो भी online Data Entry करके आपको पैसे कमाने के तरीको को बताया है वो आपको पसंद आया होगा , बातये गए Website की सहायता से माहिने का अच्छा कमाई कर सकते है , अगर कोई भी सवाल है तो आप comment में पूछ सकते है  

Leave a comment